निम्न कथनों में से कौन-सा सुपोषण के संदर्भ में सही है? (i) सुपोषण एक झील का प्राकृतिक काल प्रभाव...
निम्न कथनों में से कौन-सा सुपोषण के संदर्भ में सही है?
(i) सुपोषण एक झील का प्राकृतिक काल प्रभावन है जो उसके जल में पोषक सम्पन्नता द्वारा होता है।
(ii) मानव क्रियाकलापों से उत्पन्न प्रदूषक जैसे- औद्योगिक और घरेलू बहि:साव, एक झील की काल प्रभावन प्रक्रिया (Ageing process) को मूल रूप से बढ़ा देते हैं। इस घटना को संवर्ध या त्वरित सुपोषण कहते हैं।
(iii) सुपोषण के लिये उत्तरदायी पादप पोषक या पुष्टिकारक नाइट्रेट्स व फॉस्फेट्स होते हैं।
(iv) ये फॉस्फेट्स और नाइट्रेट्स शैवाल की वृद्धि को तेज करते हैं, जो ऑक्सीजन का उपयोग करती हैं और जल को अनॉक्सीकृत करती हैं, जिसके फलस्वरूप मछली और दूसरे जलीय जन्तु मारे जाते हैं।
(A) (i) व (ii)
(B) \( (\mathrm{i})_{2} \) (ii) व (iii)
(C) (iii) a (iv)
(D) (i), (ii), (iii) व (iv)
📲PW App Link - https://bit.ly/YTAI_PWAP
🌐PW Website - https://www.pw.live