
माँ मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है | Kumar Gaurav Sir
#MotherLove #Mother #HostelLife
माँ मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है | Kumar Gaurav Sir
घर से जब शुरुआत में हम निकले थे पढ़ने के लिए कई छात्र घरों से बाहर रहे कोई हॉस्टल में कोई रूम लेकर उस वक्त मां से बिछड़ना और बिना मां के हाथ का खाना खाना फिर मां को हर रोज याद करना और कभी-कभी बिन खाए भूखे पेट सो जाना ।
पर जिंदगी के बेहतरीन दिन थे हमें यह दिन अब याद आते हैं जिसने एहसास भी करवाया कि मां का प्यार और मां का खाना कितना लजीज होता है और मेरी नजर में इस दुनिया में सबसे खूबसूरत कोई चीज है ना तो वह मां है एक बच्चे के लिए उसकी मां के प्रति जो प्रेम होता है वो और कहीं नहीं हो सकता आज हम कभी सुनते है कि मां को इतना प्यार नहीं किया जाता लोग घरों से बाहर भी निकाल देते हैं वह तो इंसान है ही नहीं और ऐसी भी मिसाले हैं श्रवण जैसे जो सर आंखों पर अपने मां-बाप को रखते हैं ।
कमेंट करके जरूर बताइएगा यह वीडियो कैसा लगा और इसे शेयर कीजिए जितना हो सके अपनों के बीच
सभी को बहुत सारा प्यार: उत्कर्ष परिवार
#KumarGaurav #UtkarshClasses #StudentLife