PM's address at a meeting with farmers from Gujarat

Subscribers:
223,000
Published on ● Video Link: https://www.youtube.com/watch?v=_x2TQNrEGSc



Duration: 10:10
57 views
1


आज नई दि‍ल्‍ली में बनासकांठा, गुजरात के कि‍सानों के सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा दि‍ए गए भाषण का मूल पाठ इस प्रकार है:

"मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि आज आपसे बात करने का अवसर मिला है।

मुझे बताया गया है कि आप इन दिनों भारत दर्शन के लिए यात्रा कर रहे हैं जिसमें आपको देश के विभिन्न हिस्सों के किसानों से विचार-विमर्श करने का मौका मिलेगा। मुझे पूरा यक़ीन है कि इससे खेती के संबंध में आपकी जानकारी और बढ़ेगी। मैं Adarsh Farmers Association को इस यात्रा के आयोजन के लिए बधाई देता हूं।

हमने 12वीं पंचवर्षीय योजना में 4% कृषि विकास की दर प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। कृषि विकास की बुनियादी ज़िम्मेदारी तो राज्य सरकारों की है लेकिन हम उनको पूरा-पूरा सहयोग देते रहे हैं और देते रहेंगे । 12वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि क्षेत्र के लिए 11वीं योजना के मुक़ाबले दुगुनी राशि का प्रावधान किया गया है। हम Agricultural diversification पर ध्यान देना और Agro Ecological Regions के हिसाब से कृषि विकास करने की कोशिशें जारी रखेंगे। हमने पक्का इरादा कर रखा है कि हम अपने किसानों को अच्छी तकनीक और अन्य सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराएंगे।

इन सब शब्‍दों के बाद मैं आप सबको अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि आप आगे भी भारत का नाम रोशन करते रहेंगे।"







Tags:
information
broadcasting
news
films
television
politics
ministry
government
india
PM of India
Prime minister of India
Manmohan Singh
green Revolution
Gujarat farmers
PM meet Gujarat farmers