PM's speech at the Foundation Stone function of Unit 1&2 of the Gorakhpur Atomic Power Project

Subscribers:
223,000
Published on ● Video Link: https://www.youtube.com/watch?v=B4KsY4TxoHY



Duration: 12:52
110 views
0


"मुझे बहुत खुशी है कि मुझे एक बार फिर हरियाणा की जनता के बीच आने का मौका मिला है। करीब 15 दिन पहले, मैं Global Centre for Nuclear Energy Partnership और National Cancer Institute की स्थापना के सिलसिले में झज्जर आया था। आज हरियाणा में एक और बड़े National Project को लागू करने में पहला कदम रखे जाने के अवसर पर मैं आपके सामने हाज़िर हुआ हूं।

गोरखपुर-हरियाणा Atomic Power Project के पहले phase में कुल 1400 MW क्षमता की दो units होंगी। पहले phase का काम तकरीबन 21,000 करोड़ रुपए की लागत से साल 2020-21 तक पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद दूसरे phase को भी लागू किया जाएगा जिससे project की कुल क्षमता दुगनी होकर 2800 MW हो जाएगी।

आप सबके और हरियाणा सरकार के सहयोग के बिना इस project की शुरुआत मुमकिन नहीं थी। देश के इस हिस्से में यह इस तरह का पहला project होगा। इससे पैदा होने वाली आधी बिजली हरियाणा के लोगों के इस्तेमाल के लिए होगी और हरियाणा के शहरों, गांवों और उद्योगों की बिजली की जरूरतों को पूरा करने में काम आएगी। आर्थिक विकास के मामले में हरियाणा ने अन्य राज्यों से जो बढ़त बना रखी है उसे इस project से और मज़बूती मिलेगी।

मैं हरियाणा की जनता को आज एक खास बात के लिए बधाई देना चाहूंगा। आपने इस project को समर्थन देकर ऊर्जा सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में नेतृत्व का प्रदर्शन किया है।

भारत के आर्थिक विकास और जनता का जीवन बेहतर बनाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि हमारा देश तेज़ी से आर्थिक विकास में आगे बढ़े । तेज़ आर्थिक विकास हमारे नौजवानों के लिए अच्छे रोज़गार के पर्याप्त मौके पैदा करने के लिए बहुत ज़रूरी है। UPA सरकार के कार्यकाल में पिछले 9 सालों में देश की सालाना विकास दर औसतन 7.9 प्रतिशत रही है। हमने विकास की यह तेज़ रफ्तार इस दौरान दुनिया भर में दो बार आई आर्थिक मंदी के बावजूद हासिल की है। परंतु हम विकास की यह रफ्तार तभी बरकरार रख सकते हैं, जब हम अपने कारखानों, अपने खेतों और अपने घरों में energy और ख़ास तौर पर बिजली की supply बढ़ा सकें ।

इसके लिए, हमें देश में उपलब्ध energy के सभी ज़रियों का इस्तेमाल करना होगा, जैसे hydro power, thermal power, gas, wind, solar और nuclear । साथ ही, हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हम प्रदूषण को काबू में रखें ताकि हमारे पर्यावरण को नुकसान न पहुँच पाये







Tags:
information
broadcasting
news
films
television
politics
ministry
government
india
Foundation Stone function of Unit
Gorakhpur Atomic Power Project
Global Centre for Nuclear Energy Partnership
National Cancer Institute
hydro power
thermal power
gas
wind
solar
Prime Minister Manmohan Singh