जयगांव में SSB जवानों के साथ मनाया गया | जयगांव भूटान गेट स्थित SSB कैम्प |
Channel:
Subscribers:
14,900
Published on ● Video Link: https://www.youtube.com/watch?v=6pnJe4CeiKo
जयगांव में SSB जवानों के साथ मनाया गया रक्षाबंधन।
रक्षाबंधन के पावन पर्व को जयगांव में धूमधाम से मनाया गया। आज जयगांव के भूटान गेट स्थित SSB कैम्प पर बहनों ने जवानों को राखी कलाइयों में बांधकर उनके लंबे उम्र की दुआ मांगी। आज का कार्यक्रम समाजसेवी संस्था Social डेवलोपमेन्ट वेलफेयर ट्रस्ट दुआरा आयोजित किया गया। साथ ही तूरसा गर्ल्स राइजिंग क्लब की आदिवासी बहनों ने भी रक्षाबंधन के इस कार्यक्रम में भाग लिया और जवानों को राखी बांधा।