About Vrindavan किशोरी जू
। राधा वल्लभ श्री हरिवंश |
जय श्री राधा रानी
इस चैनल को बनाने का एक ही उद्देश्य है वो ये कि जो भी लोग आज के इस भौतिक माया के दौर में दिन रात एक मशीन की तरह भोगों के पीछे लगे रहते और उनका पूरे जीवन एक ही उद्देश्य में बीत जाता है वो है पैसा कमाना और विभिन्न प्रकार के भोगों को भोगना, हां मैं यह मानता हु की पैसा भी इंसान को अपना परिवार चलाने के लिए चाहिए परन्तु इसका ये अर्थ तो नहीं की सब कुछ वही है , जैसे महराज जी कहते है , एक बार दिल से सोचो जिस पैसे के लिए तुमने अपना पूरा जीवन लगा दिया और जब मृत्यु आई तब तुम्हारे साथ क्या गया, एक रूपिया (1 rupee ) भी नही और जो साथ जाने वाली चीज है वो है प्रभू का नाम जप ,उनकी भक्ति और वो तुमने की नही तो यहां इस भौतिक संसार से भी साथ कुछ नही गया और ना ही नाप जप तो फिर वापिस से कर्मो के चक्कर में लगे रहना l जिसमे तुम्हे सिर्फ एक बार इंसान बनने का मौका मिलेगा वो भी 84 लाख योनि बीतने के बाद अब आगे निर्णय आपका है |
|🙏आशा है आप हमारी भावना को समझ गए होंगे, आप सभी से प्रार्थना है कृपा करके नाम जप कर लीजिए और अपने आप को इस बंधन से छुड़ा लो 🙏 |