निर्माणाधीन नई सड़क मार्ग पर बड़ा हादसा वाहन पलटने से 12 आईसीडीएस कर्मी घायल
निर्माणाधीन नई सड़क मार्ग पर बड़ा हादसा वाहन पलटने से 12 आईसीडीएस कर्मी घायल
मालबाजार - बागराकोट से छुईखिम तक निर्माणाधीन नए राष्ट्रीय राजमार्ग ए717 के लूप ब्रिज को देखने गए वाहन पलटने से 12 महिलाएं समेत एक 11 वर्षीय लड़का घायल हुआ। घायल सभी महिलाएं मालबाजार इलाके के आईसीडीएस कर्मी है । हादसा गुरुवार शाम पांच बजे के करीब हुआ। दो स्थानीय पर्यटकों की मदद से सभी को रेस्क्यू कर मालबाजार सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लाया गया ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आईसीडीएस कर्मी नवनिर्मित लोकप्रिय लूपपूल देखने के लिए मालबाजार से बागराकोट गए थे वापस लौटते समय उनकी वाहन एक सीमेंट ब्लॉक से टकरा गई और फिसलकर सड़क पर पलट गई। घायल को बचाने वाले दो युवक शुभमय और सुरेश अग्रवाल ने बताया पहाड़ी मोड़ पर मैजिक गाड़ी अचानक पलट गयी । एक पिकअप वैन पर सभी घायलों को सवार कर हॉस्पिटल लाया गया। मालबाजार सुपर स्पेशलिटी सूत्रों के मुताबिक दो लोगों को गंभीर चोटें आई है।इस बीच सिक्किम की ओर जाने वाली इस नई पहाड़ी सड़क को देखने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे है । इस सड़क पर कई जगहें अभी भी खतरनाक हैं। ऐसे में कई लोग सवाल उठा रहे हैं इस रास्ते से पर्यटकों का आवागमन क्यों नहीं रोका जा रहा है ।