Facebook par apna name kaise change kare| फेसबुक पर नाम कैसे बदले
hello friend आज मै आपको इस विडियो में बताने जा रहा हु की आप अपने मोबाइल से अपने facebook app में अपना नाम कैसे change करे| ज्यादातर लोग जब अपना नया नया facebook अकाउंट बनाते है तो जल्द बाजी में या वैसे ही किसी कारण से अपना नाम गलत डाल देते है या अपना ओरिजिनल नाम डाल देते है जिसको बाद में change करना पड़ता है| यदि आपको भी अपने facebook से अपने नाम को change करना है तो आपको इस विडियो को पूरा देखना होगा| इसमें सबसे आसान तरीका बताया गया है जिससे आप अपने एंड्राइड मोबाइल से ही अपने facebook का नाम change कर सकते है|
फेसबुक पर अपना नाम change करने के लिए सबसे पहले आपको अपने facebook app को या यदि app नही है तो और जगह से facebook को खोलना पड़ेगा| facebook को खोलने के बाद आपको facebook की setting में जाना पड़ेगा| facebook की setting में जाने के बाद आपको वह पर पर्सनल setting या general setting मिलेगी अब आप general setting पर जाये|
अब आप यहा से आप अपने नाम को change कर अकते है| लेकिन एक बात का आपको ख्याल रखना पड़ेगा की यदि आपने एक बार की यदि आने एक बार facebook name change कर दिया तो आप 60 दिनों तक facebook नाम change नही कर सकते है| इसीलिए आप अपना नाम सोच समझ कर डाले| facebook पर नाम change करने के लिए आपको अपने facebook id का password भी पता रहना चाहिए|
यदि आपको facebook से रिलेटेड या whats app या एंड्राइड मोबाइल से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए तो कृपया नीचे कोम्म्नेट बॉक्स में comment करे और नए विडियो को देखने के लिए मेरा channel subscribe और बेल icon ज़रूर दबाये जिससे आपको अपने मोबाइल पर नए विडियो का Notification मिलता रहे धन्यवाद