निम्न में से कौन-से कथन टायफॉइड रोग के बारे में सही हैं? (i) साल्मोनेला टाइफी पैथोजेनिक बैक्टीरि...
निम्न में से कौन-से कथन टायफॉइड रोग के बारे में सही हैं?
(i) साल्मोनेला टाइफी पैथोजेनिक बैक्टीरिया हैं जो संदूषित भोजन और जल द्वारा मनुष्य की आंत में प्रवेश करते हैं और रक्त द्वारा अन्य अंगों में जाते हैं।
(ii) लगातार उच्च ज्वर \( \left(39^{\circ} \mathrm{C}\right. \) से \( \left.40^{\circ} \mathrm{C}\right) \), कमजोरी, पेट दर्द, कब्ज, सिरदर्द और भूख न लगना टायफॉइड के सामान्य लक्षण हैं।
(iii) टाइफॉइड वैक्सीन DPT वैंक्सीन के रूप में उपलब्ध है।
(iv) इस रोग से पीड़ित व्यक्ति को एन्टीबायोटिक से उपचारित करने की आवश्यकता नहीं होती है।
(v) विडॉल टेस्ट की तुलना में ब्लड कल्चर टेस्ट टायफॉइड ज्वर की पहचान के लिये अधिक प्रभावशाली परीक्षण है।
(A) (i) व (ii)
(B) (iii) व (iv)
(C) (i), (ii) व (v)
(D) (i), (ii), (iii) व (iv)
📲PW App Link - https://bit.ly/YTAI_PWAP
🌐PW Website - https://www.pw.live
