MPW Worker SDM Chuarah Ko ग्यापन देते हुए || #dreamchangervlog#vlog#Himachal#pahadi
जल शक्ति विभाग में पैरा नीति के तहत रखे मल्टी परपस वर्कर ने अपनी मांगों को बजट सत्र 2023 में रखने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने एक ज्ञापन SDM चुराह गिरिश संबरा के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को भेजा है।
मल्टीपरपज वर्कर प्रतिनिधिमंडल ने मार्च में होने वाले बजट सत्र में अपनी मांगों को प्रमुखता से रखने की गुहार प्रदेश सरकार से लगाई है। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि उन्हें वर्ष 2020-2021 में पैरा नीति के तहत जल शक्ति विभाग में बिना अवकाश के रखा हुआ था । जिसकी एवज में उन्हें ₹3900 प्रति मासिक भुगतान किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि उन्हें 6 घंटे के लिए जल शक्ति विभाग ने काम पर रखा है जबकि उनसे 8 से 10 घंटे का काम बिना अवकाश के लिया जा रहा है। लिहाजा प्रतिनिधिमंडल ने SDM के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की है कि उन्हें पूरे महीने का वेतन दिया जाए व दूसरे कर्मचारियों की तरह नियमित करने की भी नीति बनाएं ताकि वह आसानी से अपने परिवार का व अपना भरण-पोषण कर सकें। प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि आए दिन में मंहगाई बढ़ती जा रही है। लिहाजा इतने कम वेतन में उक्त कर्मचारियों को अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। लिहाजा उन्होंने SDM से मांग की है कि उनके ज्ञापन को प्रदेश सरकार को भेजकर उनकी इस मांग को पूरा किया जाए। वही SDM चुराह (तीसा)गिरीश साबंरा ने कहा है की मांगों को लेकर जल शक्ति मल्टी टास्क वर्कर का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला है और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है। जिसे आगामी कार्यवाही के लिए प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेज दिया जाएगा।#dreamchangervlog#pahadi #cmo