तृणमूल पर्यवेक्षक शम्भू जैसवाल के अगुवाई में जयगांव 1 के प्रधान के खीलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए ।
जयगांव 1 ग्राम पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव
आज जयगांव एक, दो और दलसिंगपारा ग्राम पंचायत क्षेत्र के तृणमूल पर्यवेक्षक शम्भू जैसवाल के अगुवाई में इन 13 पंचायत सदस्यों के द्वारा कालचीनी बीडीओ कार्यालय में पहुँच खुद के प्रधान के खीलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने को लेकर अपील किया गया है।
जयगांव एक दो और दलसिंगपारा ग्राम पंचायत के तृणमूल ऑब्ज़र्वर संभु जैसवाल ने कहा कि जयगांव एक नम्बर ग्राम पंचायत के प्रधान बिष्णु लामा पिछले काफी महीनों से अस्वस्थ चल रहे हैं जिस वजह से क्षेत्र का विकाश कार्य सम्पूर्ण रूप से रुका हुआ है जिसको देखते हुवे जयगांव एक नम्बर ग्राम पंचायत के 13 पंचायत सदस्यों के द्वारा प्रधान को बदले जाने और नए प्रधान गठन किए जाने को लेकर अपील किया गया था जिसको स्वीकार किए जाने के पश्चात आज बीडीओ कार्यालय में पहुच प्रधान के खीलाफ अविश्वास हियरिंग हुवा है ।