शिकायत के 24 घंटे के भीतर कुमारग्राम पुलिस ने चेंगमारी कांड के 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Channel:
Subscribers:
14,900
Published on ● Video Link: https://www.youtube.com/watch?v=BgO03LQFyjQ
पश्चिम चेंगमारी क्षेत्र में शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर कुमारग्राम पुलिस ने सोमवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.पश्चिम चेंगमारी गांव के ग्रामीणों ने गत गुरुवार की शाम न्याय के नाम पर एक महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया.
कुमारग्राम पुलिस ने महिला के आरोपों के आधार पर रविवार रात तीन आरोपियों भाबेश कुजूर, बिपोन टोप्पो और सुजीत लाकड़ा को गिरफ्तार किया. उन पर आईपीसी 450, 363, 326, 307, 354 (ए), 354 (बी), 509 और 34 की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे।
पुलिस ने शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर शेष नौ आरोपियों को सोमवार रात तक गिरफ्तार कर लिया. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ भोलानाथ पांडेय ने मंगलवार को जिला पुलिस सुपर ऑफिस में संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.