कुएं से एक महिला का शव बरामद ...
नागराकाटा : माल बाजार अग्निशमन विभाग और पुलिस ने कुएं से एक महिला का शव बरामद किया। घटना नागराकाटा ब्लॉक अवस्थित लुकसान केरन स्टेशन पारा डायना फॉरेस्ट ऑफिस के निकट का है । मृत महिला का नाम चुमबुली मजूमदार उम्र 47 है और घर उसी लाईन में है । महिला कुएं से पानी निकलते समय पर फेशियल कल कुएं में डूबने का आशंका जताई स्थानीय लोगों ने जताया है । मृत महिला का दो बेटा और बेटी है पति कुछ साल पहले गुजर चुके हैं । स्थानीय लोगों ने बताया महिला कल रात 6 बजे से घर से लापता थी । मां घर से निखोज होने के बाद दोनों बेटे सभी जगह खोजबीन करते हैं लेकिन कहीं पता नहीं चलता है । आज सुबह घर से कुछ दुर कुआ के पास घर का वर्तन देखते हैं । वर्तन देखने के बाद कुआ के भीतर महिला का शव देखते हैं । फिर नागराकाटा थाना और माल बाजार अग्निशमन विभाग को खबर दिया जाता है । खबर मिलने के बाद अग्निशमन विभाग घटनास्थल पर पहुंचकर शव को उद्धार करते है और नागराकाटा पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाती है ।